Israel Lebanon War: लेबनान पर जमीनी हमले के संकेत, Joe Biden ने भी चेताया | USA | Middle East Crisis

Israel Lebanon War: हिज़्बुल्लाह (hezbollah) ने यह दावा किया है कि उन्होंने एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है, जिसका निशाना था तेल अवीव के पास स्थित मोसाद का मुख्यालय। हालांकि, इज़राइल की एयर डिफेंस सिस्टम (israel air defence system) ने मिसाइल को बीच में ही रोक लिया, जिससे कोई नुकसान या हताहत नहीं हुआ। यह हमला इज़राइल द्वारा लेबनान पर जारी बमबारी के (israel lebanon attack) जवाब में किया गया है,

जिससे वहां बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं और कई लोग बेघर हो गए हैं।

और पढ़ें