Israel Lebanon War: मौलाना जवाद नकवी (maulana javed naqvi) ने कहा कि भारत को इज़राइल (israel) और अमेरिका (america) से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने हमेशा समय आने पर सभी को धोखा दिया है और भविष्य में भारत को भी धोखा देगा। उन्होंने आगे कहा कि इज़राइल ने लोगों, खासकर महिलाओं और बच्चों की हत्या कर उनके जमीन पर जबरन कब्जा किया है और आज का मीडिया उन्हें पीड़ित के रूप में प्रस्तुत कर रहा है, जबकि असली पीड़ितों को आतंकवादी बताया जा रहा है। मौलाना ने हिज़बुल्लाह (hezbollah) के लड़ाकों की तुलना महात्मा गांधी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस से करते हुए कहा कि हिज़बुल्लाह के लड़ाके भी स्वतंत्रता सेनानी हैं, जैसे गांधी और नेताजी थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि वाजपेयी हमेशा फिलिस्तीन के पक्ष में रहे और सवाल उठाया कि बीजेपी कैसे उनकी विचारधारा से भटक सकती है।