Israel Lebanon War: मंगलवार को इज़राइली (israel) सेना ने बेरूत के दक्षिणी इलाकों में फिर से हमले शुरू किए, जिसमें Ghobeiry इलाके की एक इमारत को निशाना बनाया गया। इससे एक दिन पहले लेबनान (lebanon) के विभिन्न क्षेत्रों पर सैकड़ों हवाई हमलों में 550 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जिनमें 50 बच्चे भी शामिल थे। इस वीडियो में जानिए इस संघर्ष के बारे में और कैसे लेबनान पर हुए
… और पढ़ें