इज़रायल हिजबुल्लाह युद्धविराम के बीच तेल अवीव के ऊपर हिजबुल्लाह का संकट मंडरा रहा है. उत्तरी इज़रायल और दक्षिणी लेबनान में इज़रायल ने कई चौकियां बनाई हैं. यहां पूर्वी सेक्टर में तैनात इज़रायल के रिज़र्व सैनिकों का कहना है कि हिजबुल्लाह के लड़ाके लगातार इज़रायली फौज की चौकियों की तरफ बढ़ते चले आ रहे हैं. इज़रायली सैनिकों का दावा है कि हिजबुल्लाह के लड़ाके किसानों का भेष धरकर उत्तरी बॉर्डर की तरफ बढ़ रहे हैं. हालिया हफ्तों में हिजबुल्लाह के लड़ाकों की एक्टिविटी तेज़ी से इस इलाके में बढ़ी है. इज़रायल के रिज़र्व सैनिकों का कहना है कि हिजबुल्लाह के लड़ाके किसानों के भेष में हाथ में कुदाल लिए या खेतों में काम करते हुए इज़रायली सेना के पास आते देखे गए हैं.
