Israel Hamas War: इजराइल और हमास (srael Hamas War) के बीच गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर नियंत्रण को लेकर जारी जंग(israel vs hamas) बद से बदतर होती जा रही है। गाजा के हॉस्पिटल हुए अटैक (Gaza hospital attack) के बाद इजराइली सेना (IDF) और फिलिस्तीन अथॉरिटी (Palestine Authority) एक दूसरे पर इल्जाम लगाने में जुटी है। इन सबके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) ने ये कह कर सबको चौंका दिया है कि इस रॉकेट हमले(israel attacks gaza) में इजराइल का नहीं बल्कि किसी और टीम का हाथ है। अमेरिका (USA) का कहना है कि उनके पास इस बाबत पुख्ता सबूत भी हैं।