Israel Hamas War: संयुक्त राष्ट्र सहायता प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स (UN aid chief Martin Griffiths) ने कहा कि गाजा (gaza) से जीवन भयानक गति से खत्म हो रहा है, क्योंकि आधुनिक इतिहास (gaza history) में सबसे विनाशकारी पट्टी पर इजरायल के हमले (israel war) में मरने वालों की संख्या 30,000 से अधिक हो गई है, जिनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं। पिछले साल सात अक्तूबर से शुरू हुई लड़ाई (israel hamas war news) में अब तक 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा घटनाक्रम (israel war ) में 104 लोगों की मौत की बात सामने आई है। इस्राइली डिफेंस फोर्स (IDF) (israel defence force) के मुताबिक 104 लोगों पर कार्रवाई उस समय हुई ये लोग मानवीय सहायता की बाट जोह रहे थे। बता दें कि गाजा पट्टी (gaza patti) भौगोलिक रुप से दुनिया की सबसे सघन आबादी वाला भू-भाग है। अनुमान के मुताबिक करीब 20 लाख लोग यहां रहते थे। सात अक्तूबर को युद्ध की शुरुआत के बाद से बड़ी संख्या में लोगों का विस्थापन भी हुआ है।