Iran VS Israel: आज 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमलों के छह महीने पूरे हो गए हैं, जिसमें 1,100 से अधिक इजरायली मारे गए थे और गाजा में इजरायल के चल रहे सैन्य अभियान ने 33,000 से अधिक लोगों को मार डाला था। ईरान सीरिया में अपने दूतावास पर हमले के बाद इजराइल से बदला लेने की की तैयारी कर रहा है। इस बीच शनिवार को ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि वो इजराइल और उनके मसले के बीच न आए। ईरानी राष्ट्रपति के ‘डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ’ मोहम्मद जमशीदी ने अमेरिका से कहा, “इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू के जाल में न फंसें। अगर आप चाहते हैं कि हमले में आपको नुकसान न हो तो मामले से दूर रहें।”