Israel Hamas War Latest: इजरायल में शनिवार तड़के हमास के आतंकी हमलों (Hamas attack on Israel) के बाद ईरान (Iran) में जश्न मनाए जाने की खबरें आ रही हैं। ऐसी मीडिया रिपोर्ट भी हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि ईरान ने लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह (Hezbollah) के साथ हमास को भी ट्रेनिंग दी ताकि दोनों मिलकर इजरायल के खिलाफ जंग लड़े। लेकिन ईरान के संयुक्त राष्ट्र मिशन (United Nations Mission) ने हमास के हमलों में तेहरान (Tehran) की संलिप्तता से इंकार किया है। अब खबर है कि ईरान के दावों को झूठा बताते हुए संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के प्रतिनिधि गिलाद एर्दान (Gilad Erdan) ने एक वीडियो शेयर (Viral Video) कर खलबली मचा दी है। इस वीडियो में हमास के नेता को कथित तौर पर हथियार, पैसा और अन्य तरह की मदद के लिए ईरान का शुक्रिया अदा करते हुए सुना और देखा जा सकता है।