इज़रायल हमास युद्धविराम के बीच इज़रायल बार-बार ये बात कह रहा था कि हमास के लड़ाकों को या ता सरेंडर करना होगा या फिर इज़रायली सेना उनको मिट्टी में मिला देगी. लेकिन, जिस तरह से हमास के नेताओं के बयान आ रहे थे. उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि राफाह की ये सुरंग इज़रायल के लिए एक अग्नि परीक्षा बन सकती है क्योंकि, ट्रंप और तुर्की ने नेत्तन्याहू से कह दिया था कि वो सुरंग में फंसे हुए लड़ाकों को सुरक्षित वापस जाने दें.हालांकि, नेत्तन्याहू लगातार अपनी ज़िद पर अड़े हुए थे. लेकिन, अब ऐसा लगता है कि नेत्तन्याहू ने अपनी इस ज़िद के आगे घुटने टेक दिए हैं. दरअसल, इज़रायली मीडिया के मुताबिक, राफाह की सुरंग से 200 हमास के लड़ाकों को सुरक्षित बाहर जाने देने के लिए इज़रायल ने अमेरिका के सामने हामी भर दी है.
