Israel Hamas War: इजरायली बलों ने राफा (rafah) के पश्चिम में एक निर्दिष्ट “सुरक्षित क्षेत्र” में एक तम्बू शिविर पर गोलाबारी की और फिलिस्तीनी (palestine) नागरिकों की सामूहिक हत्या में 13 महिलाओं और लड़कियों सहित कम से कम 21 लोगों को मार डाला। स्पेन (spain), आयरलैंड (ireland) और नॉर्वे (norway) द्वारा औपचारिक रूप से फ़िलिस्तीन राज्य को मान्यता दिए जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रफ़ा पर इज़राइल (israel) के ज़मीनी आक्रमण पर एक आपातकालीन बैठक बुलाई, और जानने के लिए देखिये पूरा वीडियो (israel hamas video).