Israel Palestine Conflict Latest Update: इजराइल की सेना (Israeli Army) पिछले 26 दिनों से गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर घेरा डाले बैठी है। मगर हमास आतंकियों के पास आईडीएफ (IDF) से बचने का एक बेजोड़ रक्षा कवच (Protective Shield) मौजूद है, जिसकी वजह से फौज के हमलों की रफ्तार बहुत धीमी हो जा रही है। हमास का ये रक्षा कवच है, वहां मौजूद करीब 500 सुरंगें (Tunnels), जिनमें छिपकर ये आतंकवादी, इजराइली सेना को निशाना बना रहे हैं। मगर अब इजराइल के पास एक ऐसा ‘नेवला’ (Mongoose) आ गया है, जो सुरंग में घुसकर आतंकियों का काम तमाम कर देगा। क्या है आईडीएफ का ये ‘नेवला’ और क्यों इससे डर रहे हैं आतंकी, आइये जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में…