इज़रायल हमास युद्ध के बीच 20 लाख फिलिस्तीनियों पर विस्थापित होने का खतरा मंडरा रहा है. इस सब के बीच इज़रायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री एत्मार बेन ग्विर ने एक कार्यक्रम में गाज़ा को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है. एत्मार बेन ग्विर का कहना है कि वो गाज़ा में फिलिस्तीनियों को विस्थापित करके, वहां पर इज़रायली पुलिस अधिकारियों के लिए भव्य बंगले बनवाएंगे. बेन ग्विर ने अपने बयान में कहा कि हम गाज़ा पर कब्ज़ा करके उद्देश्य को पूरा करेंगे. हम गाज़ा में पुलिस अधिकारियों का एक समुदाय स्थापित करना चाहते हैं. समुद्र तट पर सब कुछ ठीक-ठाक होगा.