इज़रायल हमास युद्ध के बीच हमास के लड़ाकों ने गाज़ा के राफाह शहर में इज़रायली सेना पर एक बहुत बड़ा हमला किया है, इस हमले में इज़रायल के चार सैनिक ढेर हो गए हैं, जबकि 3 अन्य सैनिक घायल हुए हैं. हमास ने राफाह में सड़क किनारे बारूद बिछा रखा था, जहां से इज़रायली सेना जैसे ही निकली वैसे ही ये बारूद फट गया. इसकी चपेट में 26 साल के मेजर मेजर ओमरी चाई बेन मोश, लेफ्टिनेंट एरन शेलेम, जिनकी उम्र 23 साल, लेफ्टिनेंट इतन एवनर बेन इत्झाक, जिनकी उम्र 22 साल और लेफ्टिनेंट रॉन एरेली, जिनकी उम्र 20 साल है. ये चारों सैनिक इस हमले की चपेट में आ गए.