इज़रायली सेना ने गाज़ा शहर पर हमले की शुरुआत कर दी है. इज़रायली सेना ने गाज़ा शहर को चारों तरफ से घेर लिया है. इज़रायली एयरफोर्स ने गाज़ा शहर पर बमबारी शुरू कर दी है. गाज़ा शहर पर हमले को लेकर इज़रायली सेना के प्रवक्ता का कहना है कि गाज़ा शहर के भीतर हमास की कई बटालियन तैनात हैं. बंधकों को छुड़ाने और हमास को हराने के लिए गाज़ा सिटी पर हमला करना बेहद ही ज़रूरी है, और तभी हमास का समूल नाश हो सकता है. गाज़ा शहर पर हमले को लेकर इज़रायली के प्रवक्ता का कहना है कि गिदोन चेरियोट (B) सैन्य अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है.
