Israel Gaza War: इस्राइल की गाजा पर की गई घेराबंदी को (israel gaza war) लेकर कतर और जॉर्डन ने बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस्राइल “भूख को हथियार” की तरह इस्तेमाल कर रहा है और गाजा के लोगों पर भुखमरी थोप रहा है। इस्राइल ने गाजा (israel gaza) के लिए आखिरी बची बिजली लाइन भी काट दी, जिससे वहां के समुद्री पानी को पीने योग्य बनाने वाला संयंत्र भी ठप हो गया है।