Israel Hamas War Update: गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में इजराइली रॉकेट और मिसाइलों से हमला हो रहा है। भारी संख्या में लोग अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। मगर जिन अस्पतालों में हवाई हमलों (israeli air attack) में घायल हुए लोगों को इलाज चल रहा है, वहां के मेडिकल स्टाफ ने रेड क्रॉस (Red Cross) और संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations organisation) से गुहार लगाई है। इनकी मांग है कि इजराइली हमले में इस्तेमाल किये जाने वाले हथियारों की जांच कराई जाए। गौरतलब है कि इजराइल की सेना (IDF) द्वारा फॉस्फोरस बम (Phosphorus Bomb) के इस्तेमाल की खबर पहले ही सामने आ चुकी है। अब गाजा के डॉक्टरों के मुताबिक इजराइली हमले की चपेट में आने वालों की हड्डियां और खाल तक पिघली हुई मिल रही है। ऐसे में रासायनिक हथियारों (Chemical Weapons) के इस्तेमाल की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव (United Nations Secretary General) अंटानियों गुटारेस (António Guterres) ने कहा है कि हमास का इजराइल पर हमला बेवजह नहीं है।
