इज़रायल हमास युद्ध विराम के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिडिल ईस्ट में अमेरिकी सैन्य कमान सेंटकॉम को आदेश दिया है कि वो इज़रायल के भीतर तुरंत एक कमांड एड कंट्रोल सेंटर बनाए. सेंटकॉम का ये कमांड सेंटर गाज़ा में सभी तरह के सुरक्षा समनव्य के लिए होगा. इज़रायल में अमेरिका के इस नए कमांड सेंटर के ज़रिए ही सभी विदेशी फोर्सों के साथ समनव्य स्थापित किया जाएगा.