इज़रायल-हमास ने गाज़ा शांति प्रस्ताव के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इस समझौते को लेकर इज़रायल के पीएम नेत्तन्याहू ने कहा कि हम ईश्वर की मदद से सभी को घर वापस ला रहे हैं. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि इज़रायल और हमास दोनों ने पहले चरण के हमारे शांति प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसका मतलब ये हुआ कि सभी इज़रायली बंधख जल्द ही रिहा होंगे और इज़रायल अपने सैनिकों को एक सहमति वाली रेखा से पहले चरण में वापस बुलाएगा, जो एक दूरगामी शांति की तरफ एक मजबूत और टिकाऊ कदम है. सभी पक्षों के साथ उचित व्यवहार हुआ है. यह अरब और मुस्लिम दुनिया, इज़रायल, पड़ोसी मुल्कों और अमेरिका के लिए एक महान दिन है और हम मध्यस्थ कतर, मिस्र और तुर्की का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमारे साथ मिलकर इस ऐतिहासिक और अप्रत्याशित समझौते को संभव बनाया.