इज़रायल हमास युद्ध की मार इज़रायली अर्थव्यवस्था पर बहुत गहरी पड़ी है. फ्रांस वीपन एक्सपो से इज़रायली कंपनियों को बाहर कर दिया गया. स्पेन की सरकार ने इज़रायल की इल्बित सिस्टम्स और राफेल डिफेंस कंपनी के साथ करीब 60 करोड़ यूरो की डील को रद्द कर दी, जबकि अन्य यूरोपीय यूनियन देशों ने इज़रायल के ऊपर अप्रत्याशित बैन लगा दिया. इज़रायल को हथियारों के लिए सप्लाई होने वाले कच्चे माल और प्रोडक्शन उपकरण की सप्लाई भी फिलहाल के लिए रोक दी गई है.