इज़रायल गाज़ा युद्धविराम के बीच हमास चाहता है कि इज़रायली जेलों में कैद उसके कई प्रमुख कमांडरों को नेत्तन्याहू रिहा कर दें, लेकिन हमास के दिग्गज कमांडरों की रिहाई को लेकर इज़रायली सरकार संकट में पड़ गई है. हमास चाहता है कि इज़रायल फिलिस्तीनी कैदी इब्राहिम हामेद को रिहा करे. इससे पहले भी हमास पिछली अदला-बदली में इब्राहिम हामेद की रिहाई की मांग कर चुका है. यही वजह है कि इस सवाल जवाब जानना और भी बेहद ही ज़रूरी हो जाता है कि आखिर हमास इब्राहिम हामेद की रिहाई के लिए इतना पीछे क्यों पड़ा है.