इज़रायल हमास युद्ध के बीच इज़रायली सेना ने गाज़ा शहर पर हमला शुरू कर दिया है. इस पूरी लड़ाई में गाज़ा की ज़मीन के नीचे बने सुरंगों के जाल ने इज़रायली आर्मी के रास्ते में अड़ंगा लगा रखा है. ये सुरंगे हमास के लड़ाकों के लिए एक ऐसा सुरक्षा कवच का काम करती हैं, जिसे भेद पाना इज़रायली सेना के लिए बेहद ही मुश्किल है. इन सुरंगों से अचानक हमास के लड़ाके निकलते हैं और इज़रायली सेना पर हमला करके रफू चक्कर हो जाते हैं. गाज़ा की सुरंगों के जाल ने इज़रायली सेना के आगे एक बहुत बड़ी चुनौती खड़ी कर रखी है. ये सुरंगें पूरे गाज़ा में फैली हुई हैं.