Israel Hamas War Update: दो हफ्ते से जारी इजराइल-हमास जंग के बीच भारत में इजरायल के राजदूत (Israeli Ambassador) नोर गिलोन (Nor Gillon) ने हमास के कब्जे से अपने 200 बंधकों को छुड़ाने के लिए भारत से मदद की उम्मीद जताई है। इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) से बातचीत में गिलोन ने कहा कि भारत उन लोगों से बंधकों की रिहाई के लिए बात करने को कह सकता है, जिनका हमास के नेताओं पर प्रभाव है। उधर इजराइल राहत सामग्री (Relief Material) को गाजा पट्टी (Gaza Strip) तक जाने देने के लिए राजी हो गया है, मगर उसने बदले में तीन शर्तें रखी हैं।