Israel Hamas War: ट्रंप प्रशासन (Trump Administration) ने गाजा और हमास के खिलाफ युद्ध (Israel Hamas Yuddh) में इजराइल के कथित युद्ध अपराध लेकर जांच करने वाले चार जजों पर प्रतिबंध लगा दिया है…विदेश विभाग ने गुरुवार यानी 5 जून को कहा कि… ये जज बेनिन, पेरू, स्लोवेनिया और युगांडा से आते हैं…उनकी अमेरिकी अधिकार क्षेत्र में मौजूद किसी भी संपत्ति को फ्रीज कर दिया जाएगा…ट्रंप प्रशासन (Trump Administration) ने यह कदम इजरायल और अमेरिका के खिलाफ की गई जांच की वजह उठाया गया है…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में इन जजों पर प्रतिबंध लगाते हुए अमेरिका (US On Israel Hamas) ने क्या कुछ कहा है…
