Israel Hamas War Latest Update: इजराइल और हमास के बीच गाजा पट्टी (Gaza Strip) में 24 नवंबर अस्थाई युद्ध विराम (Israel-Hamas Ceasefire) चल रहा है। पहले ये संघर्ष विराम 27 नवंबर तक रहना था, मगर समझौते के आखिरी दिन दोनों पक्षों ने कतर की मध्यस्तता में इसे आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया। मगर ये शांति महज कुछ ही दिनों की है क्योंकि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने साफ कर दिया है कि युद्ध विराम खत्म होते ही आईडीएफ (IDF) पूरी ताकत के साथ दोबारा हमले शुरु करेगी और वो हमले हमास के खात्मे तक जारी रहेंगे। कुछ ऐसे ही इरादे फिलिस्तीन (Palestine) की ओर से भी जताए गए हैं।
