इज़रायली सेना अपने सैनिकों को सेना में बनाए रखने के लिए एक बहुत बड़ी मुसीबत का सामना कर रही है. एक इज़रायली न्यूज़ एजेंसी ने इसको लेकर खबर दी है कि इज़रायली सेना में लेफ्टिनेंट रैंक पर 1,300 अधिकारियों की कमी है, जबकि 300 मेजर पद भी खाली पड़े हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आर्मी के आंतरिक सर्वे में ये पता चला है कि सिर्फ 63 फीसदी अधिकारी ही अपना करियर सेना में बनाए रखना चाहते हैं, जबकि 2018 में ये आंकड़ा 83% था. वहीं, नॉन कमिशन्ड अधिकारियों में सिर्फ 37 ही सेना में बने रहना चाहते हैं, जबकि 2018 में ये आंकड़ा 58% पर था.
