Israel Hamas Ceasefire: गाज़ा में इंसानी संकट पहले से ही गहराया हुआ था, लेकिन इस्राइली सरकार के नए फैसले ने इसे और बदतर बना दिया है। इस्राइल ने गाज़ा में जाने वाली सभी मानवीय सहायता रोक दी है—ना खाना, ना दवाइयां, ना कोई और ज़रूरी सामान। UN के 20 से ज़्यादा मानवाधिकार विशेषज्ञों ने इसे अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन बताया है। उनका कहना है कि इस्राइल, एक क़ब्ज़ाधारी ताकत के रूप में, गाज़ा के लोगों को ज़रूरी मदद देने के लिए बाध्य है। इस बीच, Axios की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से उन विदेशी छात्रों के वीज़ा रद्द करेगा, जो हमास (Hamas) के समर्थक माने जाते हैं। गाज़ा (Gaza) पर फिर से कड़ा प्रतिबंध, ज़रूरी मदद पर रोक, और UN के विशेषज्ञों की सख्त चेतावनी, क्या इजरायल (Israel) के इस फैसले से शांति की उम्मीद खत्म हो गई है? आइए आपको विस्तार से बताते हैं।