Isarel Hamas Ceasefire: इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्धविराम समझौते में नए सिरे से तनाव पैदा हो गया है। पहले, हमास (hamas) ने बंधकों की रिहाई को टाल दिया, जिससे इस्राइल ने फिर से सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए। इसी बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) की चेतावनी और विवादित बयान के बाद स्थिति और पेचीदा हो गई। हालांकि, बढ़ते दबाव के चलते अब हमास तीन इस्राइली बंधकों की रिहाई के लिए तैयार हो गया है, लेकिन इसके बदले इस्राइल को भी सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों को छोड़ना होगा।
Tensions have resurfaced in the ongoing ceasefire agreement between Israel and Hamas. Initially, Hamas delayed the release of hostages, prompting Israel to signal possible military action. Meanwhile, former U.S. President Donald Trump’s warning and controversial remarks have further complicated the situation. However, under mounting pressure, Hamas has now agreed to release three Israeli hostages, but in exchange, Israel will have to release hundreds of Palestinian prisoners.