Israel Hamas Ceasefire: इजरायल-हमास युद्ध (israel hamas war) विराम समझौते के तहत, फिलिस्तीनी संगठन हमास आज बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) की सेना के चार बंधकों को रिहा करने की योजना बना रहा है। इन बंधकों में 19 से 20 वर्ष की उम्र की चार महिला सैनिक शामिल हैं। हमास ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह 20 वर्षीय करीना एरीव, डेनिएला गिल्बोआ, लेवी और 19 वर्षीय लिरी अलबाग को रिहा करेगा, हालांकि, इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) को इस बात की चिंता है कि अर्बेल येहुद की रिहाई, जिसे लेकर वे बार-बार हमास से बात कर रहे हैं, पर फिलिस्तीनी संगठन का कोई ध्यान नहीं है।