Israel Hamas ceasefire: वेस्ट बैंक के जेनिन शरणार्थी शिविर में इजरायली सेना की लगातार कार्रवाई ने इसे “लगभग रहने लायक नहीं” बना दिया है। यह जानकारी UNRWA के वेस्ट बैंक मामलों के निदेशक रोलैंड फ्रेडरिक ने दी। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़े बताते हैं कि गाजा पट्टी की 22 लाख की आबादी में से करीब 20 लाख लोगों को इस युद्ध (Israel Hamas war) के कारण अपने घर छोड़ने पड़े। ये लोग 41 किलोमीटर लंबी और 10 किलोमीटर चौड़ी गाजा पट्टी के सीमित क्षेत्रों में शरण लिए हुए थे। अब युद्ध विराम (Israel Hamas ceasefire) के बाद वे अपने घरों की ओर लौट रहे हैं, लेकिन सवाल यह है—क्या उनके घर अब भी बच पाए हैं? UNRWA, जो फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी है, ने कहा कि ऑपरेशन के पैमाने के कारण वह इस समय शिविर में “पूर्ण सेवाएं” प्रदान करने में असमर्थ है। फ्रेडरिक ने यह भी कहा कि इजरायल द्वारा UNRWA पर लगाए गए नए प्रतिबंध, जो एक हफ्ते में लागू होंगे, एजेंसी के कामकाज को और बाधित करेंगे।