इजरायल और हमास के बीच 15 महीनों तक चले खूनी संघर्ष के बाद, हाल ही में हुए सीजफायर ने कई परिवारों के लिए राहत का कारण बना। कतर और मिस्र की मध्यस्थता से हुआ यह 42 दिन का सीजफायर पहले चरण में, हमास ने तीन इजरायली बंधकों को रिहा किया….। हालांकि, रिहाई के दौरान इन बंधकों के हाथों में गिफ्ट पैकेट नजर आए, जो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमास की मिलिट्री विंग कसाम ब्रिगेड्स द्वारा दिए गए थे…। इन गिफ्ट पैक्स में एक सर्टिफिकेट, एक नेकलेस और कुछ तस्वीरें शामिल थीं….।