Israel Gaza War: गाजा पट्टी (Gaza) में हालात बेहद गंभीर हैं। रविवार से प्रस्तावित सीजफायर (Israel Hamas Ceasefire) से पहले हुए इजरायली हमलों में कम से कम 87 फिलिस्तीनी (Israeli Air Strike) मारे गए, जिनमें 21 मासूम बच्चे और 25 महिलाएं शामिल हैं। यूनाइटेड नेशन्स (UN) के फिलिस्तीनी शरणार्थी एजेंसी का कहना है कि गाजा में हर दिन औसतन 15 बच्चे गंभीर युद्ध-चोटों का शिकार हो रहे हैं, जो उनकी ज़िंदगी को पूरी तरह से बदलकर रख देंगी। इस बीच, अमेरिका में गाजा सीजफायर (Gaza Ceasefire) को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।
#israelgazawar #israelhamaswar #ceasefire #israelhamasceasefire #israelgaza #israel #us #donladtrump