इज़रायल गाज़ा युद्धविराम के बीच तुर्की ने इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेत्तन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. नेत्तन्याहू के साथ ही तुर्की ने 37 इज़रायली सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. इसमें इज़रायल के रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज, इज़रायल के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एयाल जामिर, राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री एत्मार बेन ग्विर और नेवी कमांडर डेविड सलामा का नाम शामिल है.
