इज़रायल गाज़ा युद्ध की वजह से बीते वर्षों में इज़रायल से पलायन बढ़ा है.वर्ष 2022 से लेकर 2024 के मध्य तक 1,25,000 इज़रायली देश छोड़ चुके हैं. इज़रायल के गठन के बाद से लेकर अभी तक इज़रायल के इतिहास में ये सबसे बड़ा पलायन है. युद्ध की वजह से साल 2023 में 82,000 इज़रायली देश छोड़कर चले गए थे. इसकी वजह से इज़रायल के ऊपर अपनी आबादी को बरकरार रखने का संकट भी है.दरअसल, इज़रायल के वित्त मंत्रालय ने साल 2026 की टैक्स पॉलिसी पर एक बहुत बड़ी छूट का ऐलान किया है. इज़रायल के वित्त मंत्रालय के मुताबिक, इज़रायल आकर बसने वाले नए प्रवासी यहूदियों और देश वापस लौटने वाले इज़रायलियों को अगले 2 सालों तक टैक्स में छूट दी जा सकती है.
