गाज़ा में शांति सेना में अपने सैनिक भेजने के लिए पाकिस्तान आर्मी के मुखिया आसिम मुनीर ने इज़रायल के सामने एक बहुत बड़ी मांग की है. पाकिस्तान पत्रकार अस्मा शिराजी अस्मा शिराजी ने दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने गाज़ा में अपने सैनिक तैनात करने के बदले प्रति सैनिक के हिसाब से 8.86 लाख रुपये मांगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसिम मुनीर ने इज़रायल की खुफिया एजेंसी मोसाद और अमेरिका की CIA के साथ एक सीक्रेट मीटिंग में ये डिमांड की है. न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान ने गाज़ा में 20,000 सैनिकों को तैनात करने के बदले ये पैसा मांगा है.
