इज़रायल हिजबुल्लाह के बीच एक बार फिर से जंग का खतरा मंडरा रहा है. इज़रायल को ये बात पता चल चुकी है कि उत्तरी बॉर्डर पर हिजबुल्लाह ने फिर से अपनी जड़ें जमा ली हैं. इसको लेकर, अमेरिका के ट्रेज़री डिपार्टमेंट का कहना है कि ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की कुद्स फोर्स ने लेबनान के हिजबुल्लाह को जनवरी 2025 से लेकर अब तक करीब 1 अरब डॉलर की रकम ट्रांसफर की है. ये रकम लेबनान में मनी एक्सचेंज कंपनियों के ज़रिए हिजबुल्लाह को पहुंचाई गई है. और यही वजह है कि अमेरिका ने लेबनान के 3 ऑपरेटिव्स पर प्रतिबंध लगा दिए हैं, जिनके ऊपर इस पूरे गिरोह में शामिल होने का आरोप है.
