विस्थापित फ़िलिस्तीनी महिला शरीन खारूब, जो फिलहाल खान यूनुस में एक तंबू में शरण ले रही हैं, ने शनिवार (4 अक्टूबर) को बार-बार बेघर होने पर गहरी नाराज़गी जताई और युद्धविराम की उम्मीद व्यक्त की। यह बयान तब आया जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इज़राइल से ग़ाज़ा में बमबारी रोकने की अपील की।