इज़रायली सेना को तत्काल 12,000 सैनिकों की ज़रूरत है. इनमें 6,000 सैनिकों अकेले उसे जंग के लिए चाहिएजिसमें 1,300 ऑफिसर रैंक और 300 मेजर रैंक उसे तुरंत चाहिए. दरअसल, इज़रायली सेना के 600 अधिकारियों और नॉन-कमिशन्ड अधिकारियों ने सेना से तुरंत इस्तीफे का आवेदन दिया है, क्योंकि इज़रायल के सुप्रीम कोर्ट ने कथित रूप से सेना के स्थाई सैनिकों को मिलने वाली कथित आर्थिक रियायत पर रोक लगा दी है. इसको लेकर, इज़रायली मीडिया का कहना है कि जिन अधिकारियों ने इस्तीफे का आवेदन दिया है, उन सभी की उम्र 42 साल के ऊपर है और वो इस महीने के अंत यानी दिसंबर 2025 के आखिरी से पहले सेना से बाहर निकलना चाहते हैं, जब सुप्रीम कोर्ट की रोक आधिकारिक रूप से लागू हो जाएगी.. इस रोक के लागू होने से पहले ही ये सैनिक सेना छोड़ना चाहते हैं.
