इज़रायल के कतर के ऊपर हमले से तमाम अरब और मुस्लिम देशों ने कतर में एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में इज़रायली हमले के खिलाफ एकजुटता को दिखाया गया. कतर और अन्य अरब-मुस्लिम देश से साफ कर दिया कि इज़रायल का कतर की राजधानी पर हमला सीधे उसकी संप्रभुता का उल्लंघन है. लेकिन, इस सम्मेलन के बाद सऊदी अरब और पाकिस्तान ने नाोट की तर्ज़ पर एक सैन्य समझौता किया है, जिसके तहत दोनों देशों में अगर किसी पर हमला हुआ तो ये हमला दोनों देशों पर माना जाएगा. और दोनों देशों की सेनाएं हमला करने वाले देश के ऊपर आक्रमण कर देंगी.