इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को स्वीकार किया कि लेबनान में हुए पेजर हमले की मंजूरी उन्होंने ही दी थी। इस हमले में लगभग 40 लोग मारे गए थे और 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। नेतन्याहू ने 10 नवंबर को हुई एक कैबिनेट बैठक में यह भी बताया कि इजरायली बलों ने सीधे आदेश मिलने के बाद बेरूत में एक सटीक हमला किया, जिसमें हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत हो गई।