Gaza Israel War: गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 7 अक्टूबर 2023 से इजरायल के हमलों में अब तक 45,097 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और 1,07,244 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बीते 24 घंटे में गाजा के विभिन्न इलाकों में 38 लोग मारे गए और 203 घायल हुए। लेबनान की नेशनल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इजरायल की सेना दक्षिणी लेबनान में कई रिहायशी इमारतों को बम धमाके से उड़ा रही है। टायर शहर, हर्फा गांव, अल-जब्बायन और चिहीन गांव में विस्फोटों की आवाज सुनी गई। नकोरा शहर में लगातार तीसरे दिन हमले हुए।