अब ईरान भी भारतीय राजदूत नुपुर शर्मा पर कड़ी कार्यवाही करने की अपील करने वाला नवीनतम मध्य पूर्वी देश बन गया।अल-अर्दिया को-ऑपरेटिव सोसाइटी स्टोर के कार्यकर्ताओं ने “इस्लामोफोबिक” के रूप में निंदा की गई टिप्पणियों के विरोध में भारतीय चाय और अन्य उत्पादों को ट्रॉलियों में भर कर हटा दिया।