RBI ला रहा है 200 रुपए का नोट? सरकार की मंजूरी के बाद जून महीने में शुरु होगी प्रिंटिंग!

नोटबंदी के बाद 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी करने वाला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अब 200 रुपए का नया नोट लाने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्टस के मुताबिक जल्द ही यह नोट बाजार में आ जाएगा। इस बात का फैसला मार्च में हुई आरबीआई की बोर्ड मीटिंग में लिया गया। मीटिंग में आरबीआई में 200 रुपए के नए नोट के प्रस्ताव को पास कर दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक आरबीआई ने नए नोट को लागू करने का फैसला किया। सरकार की ओर से आधिकारिक मंजूरी मिल जाने के बाद 200 रुपए के नोट की छपाई इस साल जून महीने के बाद से शुरू हो सकती है। हालांकि आरबीआई की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए नोट में कुछ अन्य सिक्योरिटी फीचर्स की शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा कहा जा रहा है कि आरबीआई हर 3-4 साल में नोटों को सिक्योरिटी फीचर्स को बदलने पर भी विचार कर रहा है। इस दौरान, जल्द ही भारत में प्लास्टिक करेंसी लाए जाने की बात सामने आ रही है। पिछले ही महीने आरबीआई ने देश के 5 इलाकों में 10 रुपये के प्लास्टिक नोटों का ट्रायल शुरू किया था। ट्रायल की सफलता के बाद अन्य नोटों को भी प्लास्टिक करेंसी के तौर पर पेश किया जा सकता है।

और पढ़ें