Iran Protest: खामनेई कर रहे नेत्तन्याहू का ये बंदोबस्त, बचा पाएंगे ट्रंप?

पीएम नेत्तन्याहू अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच ईरान को लेकर फोन पर बातचीत हुई है.

ईरान में विरोध-प्रदर्शनों के बीच इज़रायल के ऊपर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. दरअसल, पीएम नेत्तन्याहू अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच ईरान को लेकर फोन पर बातचीत हुई है. इस बातचीत में ईरान में अमेरिका के संभावित हस्तक्षेप पर भी चर्चा की गई है. इसकी वजह से इज़रायल पर ईरानी हमले का खतरा मंडरा रहा है, जिसके चलते पूरा इज़रायल हाई अलर्ट पर है. इज़रायल को डर

सता रहा है कि अमेरिका का ईरान में कोई भी हस्तक्षेप ईरान को इज़रायल के ऊपर हमले के लिए उकसा सकता है. खुद इज़रायल के 3 सूत्रों ने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स को ये जानकारी दी है. और यही वजह है कि इज़रायल पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है.

और पढ़ें