ईरान परमाणु हथियार हासिल नहीं कर पाए, इसके लिए अमेरिका और इज़रायल ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान कभी भी परमाणु हथियार हासिल नहीं कर सकता है. हालांकि, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातोल्लाह खामनेई ने साफ कह दिया है कि तेहरान किसी भी हाल में शांतिपूर्ण उद्देश्य के लिए चल रहा अपना परमाणु कार्यक्रम नहीं रोकेगा. मौजूदा हालातों को देखकर ऐसा लगता है कि अमेरिका और इज़रायल चाहे जो कर ले लेकिन, वो ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोक नहीं पाएंगे क्योंकि अब रूस ईरान की ढाल बनकर उतर आया है. रूस ने ईरान के साथ एक ऐसा समझौता किया है, जिससे दोनों देश मिलकर तेहरान में 8 परमाणु पावर प्लांट बनाएंगे. यह बात ईरान की एटॉमिक एनर्जी के मुखिया मोहम्मद इस्लामी ने मॉस्को में कही है.