ईरान इज़रायल युद्ध के बाद ईरानी सेना ने सस्टेनेबल पावर 1404 मिलिट्री ड्रिल शुरू की है. ईरानी सेना ने इस मिसाइल ड्रिल में कई क्रूज़ और बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. इज़रायल के साथ बढ़ते तनाव के बीच ईरान की ये मिलिट्री ड्रिल बेहद ही अहम मानी जा रही है. सको लेकर, ईरानी सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल अब्बास होसैनी ने कहा कि 2 दिन के सैन्य अभ्यास में हिंद महासागर और ओमान के सागर पर किया जाएगा, जिसमें ज़मीन और समुद्र, हवा, मिसाइल प्लेटफॉर्म और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेर डिवीज़न अपनी ताकत दिखाएंगे. आपको बता दें कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातोल्लाह खामनेई ने नेत्तन्याहू को किसी भी भविष्य के हमले को लेकर पहले ही गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है.