ईरान इज़रायल युद्ध के बाद ईरानी सेना ने सस्टेनेबल पावर 1404 मिलिट्री ड्रिल शुरू की है. ईरानी सेना ने इस मिसाइल ड्रिल में कई क्रूज़ और बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. इज़रायल के साथ बढ़ते तनाव के बीच ईरान की ये मिलिट्री ड्रिल बेहद ही अहम मानी जा रही है. सको लेकर, ईरानी सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल अब्बास होसैनी ने कहा कि 2 दिन के सैन्य अभ्यास में हिंद महासागर
… और पढ़ें