ईरान इज़रायल युद्धविराम के बाद इज़रायल ने आरोप लगाया है कि ईरान ने मेक्सिको में उसकी राजदूत ईनत क्रांग नीगर की हत्या की साज़िश रची थी. मेक्सिको की लोकल एजेंसियों ने इस प्लान को नाकाम कर दिया. एक अमेरिकी न्यूज़ एजेंसी ने अमेरिका और इज़रायली अधिकारियों के हवाले से कहा है कि नीगर की हत्या की साज़िश ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स ने रची थी.
