ईरान इज़रायल युद्ध के बाद ईऱान ने आधिकारिक रूप से ऐलान किया है कि वो जॉइंट कम्प्रेहेंसिव प्लान ऑफ एक्शन यानीजेसीपीओए को तोड़ रहा है. आपको बता दें कि जेसीपीओए को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की अगुवाई में साल 2015 में लाया गया था. इस संधि को तोड़ते हुए ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि परमाणु डील 2015 के सभी प्रावधान, जिनमें ईरान के परमाणु कार्यक्रम और संबंधित तंत्रों पर प्रतिबंध समेत सभी प्रावधान समाप्त माने जाते हैं.