Iran Israel War: सऊदी-पाकिस्तान के साथ ईरान करने जा रहा इज़रायल के साथ ऐतिहासिक ‘खेला’?

ईरान इज़रायल युद्ध के बाद मिडिल ईस्ट में अभी भी तेल अवीव और तेहरान के बीच हालात तनावपूर्ण बने हुए है. ईरान ने साफ कह दिया है कि वो इज़रायल की किसी भी आक्रामकता का सामना करने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. हालांकि, इसी बीच ईरान के सुप्रीम लीडर के सलाहकार ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है. खामनेई के सलाहकार मेजर जनरल याहा रहीम सफावी का कहना

है कि ईरान को सऊदी अरब पाकिस्तान डिफेंस डील में शामिल होने पर विचार करना चाहिए. एक ईरानी टीवी पर दिए अपने इस बयान में सफावी ने कहा कि सऊदी और पाकिस्तान के बीच यह समझौता सकारात्मक है और ईरान, इराक और अन्य देशों को भी इसमें शामिल होना चाहिए.

और पढ़ें