ईरान इज़रायल युद्ध के बाद रूस और ईरान ने एक बहुत बड़ी रक्षा डील की है. डिफेंस सिक्योरिटी एशिया और न्यूज़वीक ने रूस और ईरान के बीच हुई एक बहुत बड़ी डील का खुलासा किया है. इन दोनों ही एजेंसियों के मुताबिक,रूस और Iran के बीच एक बहुत बड़ी डिफेंस डील हुई है, जिसके कागज़ात लीक हुए हैं.