मिडिल ईस्ट में युद्ध का खतरा अभी भी मंडरा रहा है. ट्रंप और नेत्तन्याहू ने ये इशारा दिया है कि अगर ज़रूरत पड़ी तो ईरान के ऊपर फिर से हमला किया जाएगा. इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए ईरान पहले से ही मुस्तैद है. अब ईरान की इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के मेजर जनरल मोहम्मद पाकपोर ने कहा है कि ईरान पर किसी भी हमले का जवाब विध्वंसक होगा. ईरान के खिलाफ किसी भी आक्रामकता का हमारा जवाब 12 दिनों की जंग से और ज्यादा ताकतवर होगा, जो दुश्मन के लिए इलाके को नर्क में तब्दील कर देगा. मेजर जनरल पाकपोर ने कहा कि ईरानी मिसाइल सिस्टम ने जून के युद्ध के दौरान ताकतवर और सटीक प्रदर्शन किया है. जो अगली बार और ही ज्यादा विनाशकारी होगा.